💐सुविचार 💐
💐💐यदि आप किसी का भला चाहते हैं और उन्हें समझा रहे हैं कि ऐसा ना करे
लेकिन वो आपकी नहीं सुन रहा है तो
ख़ामोश हो जाए क्योंकि उसका घमंड
उसे आपकी बात ना तो सुनने देगा और
ना ही समझने देगा,
अब उसे उसकी बर्बादी ही समझा सकती है
जो बहुत भयानक होगी और फिर वो आपको
और आपकी बातों को याद कर पछताएगा
लेकिन तब वो कहीं का नहीं रहेगा।💐💐
✍️रीना कुमारी प्रजापत ✍️