आज उसकी याद बहुत आ रही है
वो फसा ही क्यों है काम में
दिल में अजीब अजीब सी ख्याल आ रही है
बातें करने की वजह नहीं है
फिर भी बात करनी है उससे
बस उसको भी पता चल जाए
कोई मुझको याद करके उदास हो रही है
मानती हूँ काम बहुत ज्यादा है पर सब्र नहीं हो रही है उससे बात करने की
कैसे कह दूँ एक बार भी याद नहीं किया मैंने
वो जब भी सामने आता है मेरी बोलती बंद और देखने की चाहत बढ़ जाती है....।।
- सुप्रिया साहू