सत्ता_शासन में ,
घुसपैठ का कलियुगी,
नायब तरीका वक्त बेवक्त,
सफेदपोश देशभक्त ,
कुर्सी के लिए आशक्त,
आया राम गया राम ,
मौकापरस्त जनप्रतिनिधि,
एबीसीडी दल जो भी हो,
विजेता बनकर नेता कहलाएं,
फिर थाली के बैंगन को तरह,
सत्ता व जनता को लुढ़काएं,
कल बहां,आज यहां,कल कहां,
हर पार्टी में भाग्य आजमाएं !
✒️ राजेश कुमार कौशल