तू योद्धा है तलवार उठा,
तू हिन्दू है पहचान जरा,
तू महाराणा की वीर गाथा है,
तू चन्द्रशेखर आज़ाद भी है,
तू रानी झाँसी की शौर्य गाथा,
तू ही मंगल पांडे का अभिमान भी है,
तु योद्धा है तलवार उठा,
तू हिन्दू है पहचान जारा,
तू निर्मल इक गंगा है,
तू परशुराम का प्रशु भी,,
तू चाणक्य की नीति पर चलने वाला,
तू चंद्रगुप्त का मान भी है,
तू योद्धा है तलवार उठा,
तु हिंदू है पहचान जरा,
तू वीर छत्रपति शिवाजी की मिसाल भी,
तू उस कल्पना चावला की अंतरिक्ष में उड़ान भी है,
तू वो सोने की चिड़िया है,
तु गौरवशाली भारत का इतिहास भी है,
तू ही है प्रभु श्री राम की जन्मभूमि,
तू विष्णु का अवतार भी है,
तू योद्धा है तलवार उठा,
तू हिंदू है पहचान जरा,
तु दुनिया को सनातन संस्कृति देने वाला,
तू ही विश्व का अभिमान भी है,
तू आज हमारे हिंदुत्व की घर घर में पहचान बना,
तू योद्धा है तलवार उठा,
तू हिन्दू है पहचान जरा........
तू हिन्दू है पहचान जरा........कवि राजू वर्मा...
सर्वाधिकार अधीन है