फर्जीवाड़ा- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
जांच अधिकारी की रिपोर्ट को देख,
उच्च अधिकारी भड़क रहे हैं।
बीस प्रार्थना पत्रों पर,
प्रश्नों को तथ्य हीन, आधारहीन और भ्रामक बतलाने पर।
इस बुद्धिहीन को,
आईना दिखला रहे हैं।
सरकारी रिपोर्ट पर,
जांच बिठाई जा रही है।
सांठ-गांठ गांठ और लेनदेन की,
खुफिया जांच कराई जा रही है।
कुछ का तो यह कहना है,
फर्जी वाड़े में।
लाखों के हो गए वारे न्यारे ,
जांच अधिकारी भी फंस गए विचारे।
सभी साथ-साथ हैं,
दो आंख बारह हाथ हैं।
बिजली कड़क रही है,
एंट्री करेप्शन ब्यूरो,बाल की खाल निकाल रही है।
आज सुनवाई में,
बाहर लगा है तांतां।
ईमानदार अफसर है,
भ्रष्टाचार का कांटा।