अधिकांश महिलाएं करवाचौथ पर,
अपने जन्मदिन व विवाह वर्षगांठ पर
अपने पति से बहुमूल्य तोहफा मांगती हैं।
परन्तु मैं अपने पति से तोहफ़े में क्या चाहती हूँ,
वह व्यक्त कर रही हूँ अपनी रचना के माध्यम से —
मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए,
यदि दे सको तो प्यार दो।
मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए,
शादी पे दिए थे जो वचन पिया,
उनको फिर से याद करो।
मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए,
मुझे एक वादा आज दो —
मेरे सिवा किसी और को
चाहोगे ना, पाओगे ना।
मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए,
दुख-दर्द मुझसे अपने बाँट लो।
मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए,
मुझे उम्र भर का साथ दो।
मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए,
हाथों मेरे अपना हाथ दो।
मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए,
मुझे प्यार दो, मुझे प्यार दो,
मुझे प्यार... प्यार... प्यार दो।
मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए।
-सरिता पाठक