वह कदर करे या ना करे सुकून मुझे।
मुझको राहत पहुँचाने का जुनून उसे।।
उस चेहरे पर मुस्कान से राहत आई।
दिलेर की छाया ने दिला सुकून उसे।।
उसको उसके हाल पर कैसे छोड दूँ।
जिम्मेदारी ही पहुँचा रही सुकून उसे।।
बेहतर रिश्ता बना नसीब से 'उपदेश'।
हर एक बात कह लेने में सुकून उसे।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद