खुश रहने के लिए बहुत कुछ नज़रंदाज करते।
परेशानी रहेगी फिर भी लक्ष्य पर ध्यान रखते।।
आनन्द अन्दर में मिलेगा बाहर झटके मिलेगे।
भाँति भाँति के मनुष्यों के वारे में ज्ञान रखते।।
दैनिक जीवन में सेवा भाव बनाए रख 'उपदेश'।
दुखी करने वालों की हम नहीं जुबान रखते।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
गाजियाबाद