मेडिकल जांच में जब कुछ ना आया।
तो डॉक्टर ने ,
सीटी स्कैन करवाया ।
खोपड़ी के खुलते ही
काले काले धब्बे से नजर आने लगे,
शायद खून के थक्के जमे से नजर आने लगे ।
डॉक्टर चिल्लाया ,
यह तो भ्रष्टाचारी है ।
इसके दिमाग के खाने में,
नोटों के नंबर अंकित है ।
सीबीआई को बुलवाइए,
खाते की जांच करवाइए।

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




