नशा छोड़ो- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात "
नशा छोड़ो,
जीवन को बचाओ।
खुशियों की नई उड़ान लगाओ,
मन को शांत करो।
तन को स्वस्थ रखो,
नशा मुक्त समाज का निर्माण करो।
नशा है ज़हर,
जीवन का दुश्मन।
खींच लेता है,
मृत्यु के गर्त में।
परिवार को तोड़ता,
समाज को बिगाड़ता।
देश का भविष्य,
अंधकारमय बनाता।