जिनको मैं दिल की बात बेझिझक कह दिया करता था,
उनको दिल की बात आज पहुंचाने के लिए स्टेट्स लगाना पड़ता है,
महसूस तो मुझे पहले ही गया था कि,
तुम्हारे दिल में मेरे लिए कोई जगह नहीं है,
लेकिन मेरा यह दिल नहीं मानता कि तुमने मुझे नजर अंदाज कर दिया,
----धर्म नाथ चौबे मधुकर
(9038539763)