जो भी है उसमें शान्ति नही, रहती सदा बेकरार।
मायाजाल में सुख थथोलने से आता नही करार।।
कितना कुछ करने को जिन्दगी मौका दिखाती।
पढाई लिखाई से सीख लेती वक्त न होता बेकार।।
खुला आसमान सुख-दुख की परछाई भर यहाँ।
प्यार की खुशबू में 'उपदेश' चैन रहता बरकरार।।