बच्चाें जरा ध्यान देना
दांत अपने जरुर साफ कर लेना
हर दिन दुकान में जाओगे तो
बार बार टाफी चकलेट खाओगे तो
दांत खराब हो जाएंगे
कमजोर बहुत पड़ जाएंगे
बाद में फिर सारे दांत सड़ेंगे
डाक्टर के पास जा कर सभी तोड़ने पड़ेंगे
इसी लिए बच्चों मान जाओ मान जाओ
मीठी चीज हमेशा कम खाओ कम खाओ
मीठी चीज हमेशा कम खाओ कम खाओ.......
----नेत्र प्रसाद गौतम