बेवजह अगर बड़ाई करता है
तो समझ लो बुराई करता है
सारा दुश्मन जमाना उसका है
आजकल जो भलाई करता है
वही जिस पर भरोसा है जादा
अचानक ही बेवफाई करता है
जिन्दगी बुलबुला है पानी का
आंख की यह सफाई करता है
जब तलक साथ है यह दौलत
दास दिल से रहनुमाई करता है II