ऊर्जा का स्रोत
डॉ0 एच सी विपिन कुमार जैन" विख्यात"
उत्साह का संचार करे ये, ऊर्जा का स्रोत बनती है,
हर मुश्किल को आसान कर, आगे बढ़ने कहती है।
जैसे दीपक बिन बाती के, ज्योति कहाँ से आएगी,
वैसे ही बिन प्रेरणा के, क्रिया पूर्ण न हो पाएगी।
हर सफलता की कहानी में, इसका ही तो सार है,
यह मन को देती उड़ान और, जीवन को देती आकार है।
इसलिए हृदय में जगाओ, प्रेरणा की अमर ज्वाला,
हर कार्य होगा सिद्ध, जब होगा मन में उजाला।
यह शक्ति अद्भुत है, जो हर बाधा को है तोड़ती,
प्रेरणा से ही जीवन की, हर अधूरी कहानी जुड़ती।