बच्चो पढ़ो तुम
पढ़ लिख कर आगे बढ़ो तुम ।
आगे बढ़ने वाली नई पीढ़ी हो तुम
देश के भविष्य की सीढ़ी हो तुम ।
पढ़ लिख कर तुम्हे नाम है कमाना
चारो ओर सम्मान है कराना।
जब तुम मेहनत कर जाओगे
समझो तुम कुछ बन जाओगे।
अखबारो मे नाम तुम्हारा आएगा
माता-पिता का तुम्हारे सिर गर्व से ऊँचा हो जाएगा।
हर ओर बहेगी हवा तुम्हारी
मौसम भी मानो बदल जाएगा।
होंगे जो कभी खिलाफ भी तेरे
अब तू उनसे भी सलाम पाएगा।
-राशिका