बाहर से एक सांप घर के भीतर आया
हम सब डर गए सभी का दिल घबराया
पड़ोसी अंकल ने सपेरे वाले को बुलाया
सपेरे वाला फिर जल्दी घर पर आया
वह बैठ कर बरांडे में विन उसने बजाया
विन बजा सुनते ही फिर सांप उसके पास गया
सपेरे वाले ने वह सांप को पकड़ कर
उसने फिर रखा थैले के भीतर
बाद में वह सपेरे वाला चला सांप ले कर
हम लोग भी चैन से बैठ गए घर पर
हम लोग भी चैन से बैठ गए घर पर.......
----नेत्र प्रसाद गौतम