बच्चों बातों को मानो जरा
सब कुछ जानो जरा
ढंग से चला करो
अच्छे से बोला करो
इधर उधर देखा करो
कापी में शुद्ध लिखा करो
फिर खेलने जाया करो
खेल कर बाद में आया करो
बुरा भला किसी को न कहा करो
अनुशासन में रहा करो
अगर ये सब कर पाओगे
शिखर भी चढ़ पाओगे
शिखर भी चढ़ पाओगे....
----नेत्र प्रसाद गौतम