आलू से अचार आलू से ही चटनी
आलू को देखो तो है अच्छी कितनी
आलू का परांठा आलू का कचौड़ा
देखो देखो सभी आलू का ही पकौड़ा
आलू का कुरकुरे आलू का चिप्स
हर तरफ हर जगह आलू ही है फिक्स
अगर आलू न हो किसी घर में कहीं
असल में वह घर में है कुछ भी नहीं
असल में वह घर में है कुछ भी नहीं.......
----नेत्र प्रसाद गौतम