अटूट विश्वास की शक्ति
शिवानी जैन एडवोकेट byss
अपनी क्षमताओं पर रखो, विश्वास अटूट और गहरा,
दुनिया की कोई भी शक्ति, नहीं डालेगी तुम पर पहरा।
मन में जो संकल्प जागे, उसे साकार करके दिखाओ,
विजय स्वयं ही आकर फिर, चूमेगी तुम्हारे पाँव।
यह भरोसा ही देगा तुम्हें, हर मुश्किल से लड़ने का बल,
हर चुनौती के आगे भी, अडिग खड़े रहने का पल।
अपनी आंतरिक शक्ति को, कभी कम मत समझना तुम,
आत्मविश्वास का कवच पहनो, मिट जाएगा हर गम।
जो ठान लिया है मन में, उसे पूरा करके ही मानो,
सफलता की राहों में फिर, कभी पीछे मत ठानो।
यह दृढ़ निश्चय ही लाएगा, मंज़िल तुम्हारे करीब,
आत्मविश्वास का यह मंत्र है, जीवन का अद्भुत तरीक़।