जब कोई टोका-टाकी करे तो जिद्द बढ़ती।
मोहब्बत टूटती ही नही हिम्मत और बढ़ती।।
उनकी गलतफहमी मेरी असली मोहब्बत।
अपने पर आ जाने से कीमत और बढ़ती।।
कमजोरी का फायदा उठाना ही नही आता।
इस तरह की सूरत पर मोहब्बत और बढ़ती।।
जरूरत पर अगर कोई काम आए 'उपदेश'।
दिल की खुशी बढ़ने से अदावत और बढ़ती।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद