गीत
एक वक्त था जो गुजर गया
यादें थीं हज़ारों धुंधली कर गया
एक वक्त था जो गुजर गया.....
लाला लाला लाला लाला लाला ला
आंखों के अश्रु जैसे चमके मोती
सागर की गहराइयों में खो गया
एक वक्त था जो गुजर गया
लाला लाला लाला लाला लाला ला
ठंडी हवा का था वो झोंका
रज और पत्तों के जैसे संग उड़ा गया
एक वक्त था जो गुजर गया
लाला लाला लाला लाला लाला ला
तूं है कहीं तो मौजूद जैसे आसपास मेरे
तेरे होने का वजूद दे गया
एक वक्त था जो गुजर गया
लाला लाला लाला लाला लाला ला