बेटी ये कपडे मत पहेनना
बेटी वो कपडे मत पहेनना
बेटी यहाँ आना नही
बेटी वहाँ जाना नही
बेटी जोर से हसना मत
बेटी जोर से बोलना मत
बंदिशे लगाये बेटी पर
कोई तो उंगली उठाओ
अपने बेटो पर
कोई तो उन्हे भी सिखाये
उन्हे भी रखे बंदिस्त मे
कोई उन्हे भी पुच्छे
कहां जा रहा है ?
कहां से आ रहा है ?
कैसे कपडे पहने है ?
कोई तो उन्हे भी समजाये
बहुत खेल चुके हो बेटियों से
कोई न खेले अब उनके बचपन से
तीन चार साल की बेटीयों को
कैसे बचाये दरिंदो से ?
कैसे रखे बचपन बंदिस्त मे ?
कैसे दूर करे उनका असमान ?
कैसे छीने उनसे उनका आंगन ?
कैसे ?


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







