कापीराइट गीत
आओ खेलें वोट-वोट हम, सत्ता के गलियारों में
हम खूब करेंगे मनमानी, इन सत्ता के अंधियारों में
खेलेंगे उन के दिल से जिसने वोट दिए हम को
भर देंगे झोली उनकी जिसने ये नोट दिए हमको
हम खूब कराएंगे दौलत इन सत्ता के बाजारों में
आओ खेलें -------------------------
डंके की चोट पे करते आए जनता से झूठे वादे
सबको यह मालूम है कि हम करते हैं झूठे वादे
हम खूब चलाते हैं कैंची जनता के अधिकारों में
आओ खेलें --------------------------
युद्ध प्यार राजनीति में जायज होती हैं बात सभी
कुर्सी पाने की राहों में जायज होती है बात सभी
हम सत्ता चाबी लेकर, अब खेलेंगे सरकारों में
आओ खेलें - -----------------------
गर हार गए तो कैसे पूरे होंगे अरमान सभी
ऐशो आराम की खातिर ये खोजे हैं सामान सभी
यादव तोड़ेंगे खूब भरोसा ये सत्ता की तलवारों में
आओ खेलें -------------------------
- लेखराम यादव
( मौलिक रचना )
सर्वाधिकार अधीन है