✨ जीवन का एक अध्याय ✨
जब रिश्तों का अर्थ पूरा हो जाता है,
जब सीख लिए जाते हैं जीवन के पाठ,
जब निभा ली जाती है वह भूमिका,
जो किस्मत ने सौंपी थी साथ-साथ।
तब ख़ामोशी से राहें बदल जाती हैं,
बिना किसी शोर, बिना किसी शिकायत के।
कभी सहयोग लगती है यह दूरी,
तो कभी ब्रह्मांड की गहरी साज़िश-सी।
फिर नहीं मिलतीं नज़रें दोबारा,
न लौटता है बीता हुआ कल।
यूँ ही बंद हो जाता है जीवन का एक अध्याय—
शांत, सरल, अटल।
— Gitanjali Gavel ✍️


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







