"ग़ज़ल"
ऑंखों से पिला के कर दे मख़मूर साक़िया!
मय-ख़ाना है यहाॅं से बहुत दूर साक़िया!!
तिरी मय का आज चर्चा है दूर-दूर तक!
लो मैं आ गया हूॅं हो के मजबूर साक़िया!!
मैं जब तलक पियूॅं मुझे पिलाए जा पैहम!
है पीने-पिलाने का यही दस्तूर साक़िया!!
देखो ज़ाहिद ग़लती से भी आए न इस तरफ़!
सारा नशा हो जाएगा काफ़ूर साक़िया!!
प्यासों का दिल तोड़ कर चल दिए मुॅंह मोड़
कर!
अच्छा नहीं है इतना भी ग़ुरूर साक़िया!!
तिरे पहलू से उठने के क़ाबिल नहीं 'परवेज़'!
तिरी मस्त-निगाही का है क़ुसूर साक़िया!!
- आलम-ए-ग़ज़ल परवेज़ अहमद
© Parvez Ahmad

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




