आ जाओ अब जीवन साथी
🌹🌺🌹🌸🌺🌹🌹
आ जाओ अब जीवन साथी
तुम बिन कैसे जले जीवन बाती
तुम हो दीपक और मैं हूं बाती
तुम बिन अधूरी हर दीवाली
तुम सूरज मैं किरण तुम्हारी
कैसे पूरन हो प्रकाश गति हमारी
तुम ही साथी तुम ही सहारा
तुम ही हो आराध्य पूजन हमारा
आ जाओ बन जल बिन्दु धारा
सूखीं धरती मांगें तुमसे प्राणधारा
बरस जाओ बन अमृत धारा
आ जाओ....
तुम अमर सिंधु मैं सरिता कलकलाती
तुम सुधा बिंदु मैं चिर प्यासी
आ जाओ बन ऋतुराज स्वामी
छा जाओ बन बासंती हरियाली
आ जाओ अब.....
✍️ #अर्पिता पांडेय