छुट्टी के दिन पति,
अपनी लेटी हुई पत्नी के पास जाकर,
उसके कंधों के आस-पास,
फिर गर्दन के आस-पास,
फिर थोड़ा दाएं धक्का देकर,
कमर के इधर-उधर,
फिर थोड़ा बाये धक्का देकर,
कमर के इधर-उधर,
हाथ लगाता है।
फिर दूर हटने लगता है।
तब पत्नी पूछती क्या हुआ?
पति कहता है रिमोट ढूँढ रहा था,
मिल गया।
तूँ आराम कर!!
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद