प्र्यतन करनेवालों को सब कुछ मीलता
देर से सही पर जरूर हे मीलता
एकलव्य चला था तीरंदाजी सीखने
गुरु की ना पर ईश्वर का आशीष हे मीलता
कोशिश करता रहे वृक्षों को जल दे
बेकार जमीं पर भी साया हे मीलता
उम्मीदों का दीया कभी बूझने नहीं देना
चलता रहेगा तो मुसीबतो का हल हे मीलता
के बी सोपारीवाला