अवचेतन अवस्था में,
स्मरण करते हुए,
चित्त में चित्रित हुआ चित्र,
विकट, विलक्षण, विचित्र,
मानस पटल पर उकेरती,
विराट फलक पर बिखेरती,
विगत घटित अनुभूतियाँ,
हर्ष-विषाद की स्मृतियाँ,
जीवंत हो उठे हरेक पल,
प्रफुल्लित ज्यों नीलोत्पल,
एक-एक दृश्य हुआ सचित्र,
चलित जीवन रूपी चलचित्र,
स्मरण करते हुए,
अवचेतन अवस्था में।
🖊️सुभाष कुमार यादव