प्रकृति का अद्भुत नजारा
मन को मोह लेता है सारा
इसको देता कुदरत सहारा
इसका प्रभाव दिल में गहरा
हर निजी सौंदर्य प्रकृति से भरा।
पहाड़ों की ऊंची ध्वजा रेखाएँ
नदियों में स्थित गहरी कथाएँ
बादलों में छुपी दुःखित गाथाएं
रंगों से भरे इंद्रधनुष की भावनाएँ
सहज प्रकृति का वर्णन करता।
फूलों की रंगत होता न्यारा
सूर्य की रश्मी से फूल निखरा
तितलियों की चाहत प्यारा
मकरंद का सेवन किया जरा
प्रकृति नियम होगा पूरा।
टी.आदि लक्ष्मी