ट्रंप के टैरिफ ने
दुनिया की नींव हिला दी
जैसे सत्ता के महलों पर
अचानक भूकम्प उतर आया हो।
नेताओं को चेताया—
अब सिर्फ़ भाषण नहीं
चिन्ता भी करो
और चिन्तन भी
टैरिफ की आँधी को झेलो।
भारत को लगा
वह तो विश्व गुरु है
पर जैसे ही टैरिफ का डंडा चला
सारा भ्रम छिन गया—
क्योंकि टैरिफ की आँधी में
कुर्सियाँ भी उड़ सकती हैं।
दुनिया में गूँज रहा
टैरिफ का जादुई हथियार—
कभी तलवार की धार बनकर
तो कभी शतरंज की चाल बनकर।
-प्रतीक झा 'ओप्पी'
इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज