आज सुबह एक नई खबर मिली
किसी प्रेम की कहानी हुई शुरू
किसी के मोहब्बत की पत्रिका
आज बड़े पेज में छपी
किसी के तड़प बेचैनी प्यार अदाओं
इश्क के चर्चे खूब छपे
लिखा था की कल किसी गली के मोड़ में
नजरे मिली थी उनकी
आज अखबार में चर्चे छपे थे जिनके
उनका समाचार आज पूरा शहर पढ़ रहा था
प्रेम रूपी फूल जो बंद थे दिल की किताब में
उस पन्ने की महक भी साथ लाया है
जिनका नाम ही बढ़ा देता है दिल की धड़कन
आज उनकी तस्वीर अखबार में आई है
आज मै भी पढूंगा समाचार
थोड़ा नही बल्कि चाय की चुस्कियों के साथ
क्योंकि आज फिर उनका ख्याल आया है शुभम
अखबार में उनका समाचार आया है उनकी छवि के साथ
शुभम तिवारी