के बहुत सितारे ऐसे हैं जो ज़मीन के है बराबर है
वहां से भी आसमां ऐसा ही दिखता है
जैसे ज़मीन पर खड़े हो कर देखता है वसी
हैरत होगी नई नस्ल वो गुमराहों को जिसने
मौज मस्ती करना ही जीवन समझ रखा है
उसका मस्तिक अंधेरा होगा
बा किरदार लोगों का दिल दिमाग़ रौशन
होता इस रौशनी से कायनात वो
जीव जंतु की दुनियां में देख लेते हैं
हर आंखों को यह दिखता जो सामने है
दिखता है यकीं कामिल को उसके नीचे
और ऊपर भी दिखता है वह दिखाता है
लालची और स्वार्थी लोगों में
खुदा की गुण नहीं होते ठगने के लिए मीठी बातें
और लुभाने के हाथों का स्टाइल देता है
अच्छे आचरण वाले लोग ऐसी चीज़
आविष्कार किया जो सभी कभी केलिए मुफीद
साबित हुआ और सदा दिखेगा
बद आचरण ख्याल के लोगों ने ऐसी चीज़
आविष्कार किया हर लिहाज़ से विनाश कारी
साबित हुआ जो दिखता है ज़मीन से
वसी अहमद क़ादरी
वसी अहमद अंसारी
28 मई 2025

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




