संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ शिक्षकों ने दिया धरना
शिवानी जैन एडवोकेट मंडल प्रभारी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे पक्ष के प्रांतीय आह्वान पर संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर शिक्षकों ने धरना दिया । अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष डॉ . प्रभु दयाल अग्रवाल ने की । जिला अध्यक्ष रमन प्रकाश ने शिक्षकों की सेवा सुरक्षा पुनर्वापसी की जानकारी दी । प्रांतीय मंत्री राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने शिक्षा विभाग कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त करने की मांग की । मंडलीय मंत्री महेंद्र पाल शास्त्री ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ संघर्ष के लिए तैयार रहें । मीडिया प्रभारी गोपाल शुक्ला ने कहा कि युवा शक्ति को भी आगे आकर संघर्ष में प्रतिभाग करने की जरूरत है । धरने में डॉ . आरएस वार्ष्णेय , डॉ . विष्णु कुशवाहा , सुनील ओझा , हरीश वर्मा , दिलीप पालीवाल आदि मौजूद रहे ।