माननीय शहर विधायक द्वारा भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में फर्जी नियुक्ति प्रकरण एवं नवीनीकरण शुल्क संबंधी निष्पक्ष जांच के संबंध में लिखा गया संयुक्त शिक्षा निदेशक पत्र-शिवानी जैन एडवोकेट
ऑल ह्यूमंस सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ की गाइड कैप्टन डॉ कंचन जैन द्वारा बताया गया कि
भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में फर्जी नियुक्ति प्रकरण से, एवं मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र का नवीनीकरण शुल्क सन 2017 से सन 2023 तक जमा होने के बावजूद पक्की रसीदें जिला जिला सचिव/ श्री डालेश कांकरान प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा द्वारा देने में असमर्थता जताई गई है। से अवगत कराया।
माननीय शहर विधायक को यह भी अवगत कराया गया कि संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पत्रांक संख्या 430 31 दिनांक 25 अप्रैल 2023 में प्रतिलिपि सूचनार्थ होने के बावजूद शिकायतकर्ता को पत्र की छाया प्रति एवं जो भी जांच हुई हो उसकी एक छाया प्रति उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। पूर्व में भी माननीय शहर विधायक द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल से निष्पक्ष जांच करने की बात कही गई थी। आश्वासन दिया गया था कि निष्पक्ष जांच होगी। मगर आज माननीय शहर विधायक जी का पत्र संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल कार्यालय को जब दिया गया तो उन्होंने कहा कि आपके सभी पत्र सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त भारत स्काउट और गाइड कविता पांडे जी को दिए गए हैं। कविता पांडे जी द्वारा यह बताया गया कि भारत स्काउट और गाइड के सभी पत्रों को बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज में रख दिया गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय द्वारा यह कहा गया कि हमारे सभी पत्रों को आप अन्य किसी भी जगह नहीं रख सकती है। उन सभी पत्रों को कार्यालय पर पहुंचाएं।
डॉ कंचन जैन द्वारा बताया गया कि जब पत्रांक संख्या 43031 दिनांक 25 अप्रैल 2023 पर भारत स्काउट और गाइड फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जांच चल रही है। नवीनीकरण शुल्क संबंधी भी जांच चल रही है। तो 30 जून 2023 में प्रतिबंध कैसे लगाया सकता है। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ में जांच की कोई भी रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई। जांच संबंधी सैकड़ो पत्र संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ कार्यालय से गायब है तो फिर जांच कैसे होगी? इसी तरह से वर्षों से इस कार्यालय से उस कार्यालय दौड़ाया जा रहा है और परेशान किया जा रहा है। फर्जी नियुक्ति प्रकरण में संलिप्त तीनों सरकारी प्रधानाचार्य श्री अंबुज जैन, प्रधानाचार्य डॉक्टर इंदू सिंह, प्रधानाचार्य श्री डालेश कांकरान पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। वर्षों से माननीय मुख्यमंत्री पोर्टलपर, मा० जिलाधिकारी अलीगढ़, भारत स्काउट और गाइड के उच्च अधिकारियों को झूठे तथ्य प्रस्तुत करके जांच को गुमराह कर रहे हैं। तीनों सरकारी प्रधानाचार्य है जो भारत स्काउट और गाइड में भी कार्यरत है, नवीनीकरण शुल्क जमा होने के बावजूद लिखित में दिया कि नवीनीकरण शुल्क जमा नहीं।
मा०राज्य सूचना आयोग के आदेश पर 14 जनवरी 2024 में जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड/श्री डालेश कांकरान जी ने लिखित में दिया कि सन 2018 जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त का कोई भी रिकॉर्ड जिला कार्यालय में उपलब्ध नहीं। जांच तो लिखी जाती है मगर जांच पत्र या तो गायब कर दिए जाते हैं या करा दिए जाते है।