नाम- मनीषा सिंह [MANISHA SINGH]
शिक्षा- B.A., B.Ed, CTET
जन्म स्थान- दिल्ली
रहन सहन- गाज़ियाबाद
जन्म वर्ष- 1992
पालन पोषण- चार वर्ष की उम्र में सर से पिताजी का साया उठ जाने के कारण आपका पालन पोषण आपके नाना जी ने कुशलता पूर्वक किया, इसमें आपको एवं आपकी माताजी को सामाजिक तानों बानों से उभरते निखरते बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा| यद्यपि आपने उन ताने बानों को नकारते हुए अपनी शिक्षा पर ध्यान दिया और आज प्रगति की राह पर अग्रसर हैं
उपलब्धियां- CTET Qualified, शिक्षक बनने की राह पर अग्रसर, लिखन्तु डॉट कॉम पर काव्य एवं आलेख लेखन, अमरउजाला काव्य पटल पर काव्य लेखन, लिखन्तु डॉट कॉम पर आपकी रचनाओं को विशेष श्रंखलाओं में सम्मान मिला है, उसके साथ साथ समय समय पर विषय चर्चा में प्रतिभागी रही हैं
रूचि- साहित्य, पद्य एवं गद्य लिखना एवं पढ़ना,शिक्षण
संघर्ष- आपके जीवन के २९ वर्ष अभी तक संघर्ष पूर्ण रहे हैं लेकिन बाधाओं को पार करते हुए आपने हर संघर्ष को चुनौती दी और खुद को निखार कर पहले से बेहतर बनाया।
आपकी लिखन्तु डॉट कॉम पर लिखी गयी रचना "वह लड़का है ना" को काफी सराहना मिली - यदि कविताओं के माध्यम से आपके व्यक्तित्व में झाँकने की कोशिश की जाए तो आप जिंदगी से शिकायत करती हुयी नज़र नहीं आती हैं
ज़िन्दगी को एक चुनौती मानकर उससे झूझना और आगे बढ़ना आपका स्वभाव रहा है जो आपको निरंतर प्रगति की राह पर लेकर जा रहा है
विशेष- लिखन्तु डाॅट काॅम पर आपने अभी अभी लिखना शुरू किया है जहाँ आपकी रचनायें पढ़ी जा सकती हैं ।