कौन हूं मैं :- नहीं जानता,
क्यों हूं मैं :- नहीं जानता,
क्या हूं मैं :- नहीं जानता,
कैसा हूं मैं :- नहीं जानता,
कब से हूं मैं :- नहीं जानता,
कब तक हूं मैं :- नहीं जानता,
कहां हूं मैं :- नहीं जानता,
ये सवाल भी कैसे आए :- नहीं जानता,
जवाब क्या है :- नहीं जानता,
नहीं जानता,
नहीं जानता।।
- ललित दाधीच।।