भ्रष्टाचार की जांच में (हास्य व्यंग)
डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
भ्रष्टाचार की जांच में,
पकड़े गए,बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी।
अंकीलाल अंक, डंकीलाल डंक, और इंकीरानी इंक।
सरकारी कागजों में हेर-फेर करके,
बैंक खाते से, लाखों का कर दिया खेल।
हवालात में, हवाई लातों की आवाज आ रही है।
आपस में ही, तीनों कूट,पीस छान रहे हैं।
बुलाकर हवलदार को, तिकड़म लड़ा रहे हैं।
बैठक चल रही है, षड्यंत्रकारीयों के कारनामे के पर्दाफाश की।
भरोसा है तीनों को, रास्ता निकलेगा।
लाखों का मामला है,लाख पर ही
छूटेगा।
ईमानदार इंस्पेक्टर यूं बोला,
डंकी लाल तेरे डंक में जहर भरा पड़ा है।
इस जहर को निकालना होगा,
बच्चों के भविष्य को, शहर को बचाना होगा।