ना चाहो पढ़ना,
तो ;
अनपढ़ है !
पढ़-लिख लो,
तो ;
तेवर देखो !
शांत रहो,
तो ;
घुन्नी है।
बात करो,
तो ;
जुबान देखो !
घर आए मेहमान की आवभगत करो,
तो ;
तेरा क्या लगता है ?
अपने friend-circle में हँसी-मज़ाक करो,
तो ;
चाल-चलन देखो !
कपड़े पहनने का सलीका हो,
तो ;
खर्चीली है।
फटे-पुराने कपड़े सिलकर पहनो,
तो ;
Old fashioned.
संवर कर रहो,
तो ;
किसके लिए सज रही ?
ऐसा सब सुनकर जब आप स्तब्ध गुमसुम हो जाती हैं और फिर,
सादी रहो,
तो ;
पागल है।
घर का काम करने में निपुण हो,
तो ;
Black-Magic वाला खाना-पानी देकर बीमार कर दो।
घर, office दोनों सम्भालती हो,
तो ;
Black-Magic with मारण-क्रिया कर के जान से ही मार दो।
बहुत लम्बी list है, क्या कुछ लिखूं। समझदार हैं आप। लड़कीं आज भी तिल-तिल मारी जाती हैं, कहीं पीहर में,,,.. तो कहीं ससुराल में,,,..।
_______मनीषा