यह क्या हाल बना लिया है तूने अपना ll
बुरा हाल कर लिया है तूने अपना ll
अब तू बहुत पछताएंगे ll
प्यार मोहब्बत के चक्कर में,
खुद को बर्बाद कर जाएगा ll
बहुत गुमान है तुझे अपने इश्क पर ll
यही इश्क तुझे हर पल रुलाएगा ll
वह भूल जाएगी तुझे पर तू,
कभी उसे भूल ना पाएगा ll
यह क्या हाल बना लिया तूने अपना ll
अब तू बहुत पछताएंगे ll
खुद की बर्बादी का नजारा दिखा कर,
तू दुनिया को हंसाएगा ll
तेरी बर्बादी पर वो भी हसेंगे,
जो कहते हैं मैं तेरे साथ हूं ll
प्यार मोहब्बत के चक्कर में,
खुद को तू बर्बाद कर लिया ll
कैसा हाल बना लिया तूने अपना ll
हवा के झोंके जिसको तू कहता था ,
वही हवा के झोंके में तू फस गया ll
प्यार- मोहब्बत के चक्कर में तूने,
अपनी जिंदगी बर्बाद कर लिया ll
लेखक :- शिवम् जी सहाय