कर्तव्य की पुकार
डॉ. एच सी विपिन कुमार जैन '"विख्यात "
समय का उपयोग सही करो, कर्तव्य की यही पुकार है,
जो मिला है पल उसे जी लो, यही जीवन का सार है।
यह घड़ी जो चल रही है, फिर कभी न लौट के आएगी,
अपनी हर सांस को जी लो तुम, क्या पता कब थम जाएगी।
जो काम ज़रूरी है करना, उसे तत्काल निभाओ तुम,
व्यर्थ की बातों में खोकर, अपना पल न गँवाओ तुम।
हर मिनट कीमती है जानो, हीरे मोती से बढ़कर,
इसे सोच समझकर खर्चो तुम, जीवन को सुंदरतर गढ़कर।
सफलता की राहों पर चलना है तो समय का मान करो,
हर पल को सीखो, हर पल को जियो, अपना कर्तव्य पहचानो।
यह जीवन एक अनमोल अवसर, इसे यूँ ही मत जाने दो,
समय का सही उपयोग करके, अपनी कहानी रच लो।

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




