भारत स्काउट और गाइड जिला हाथरस में एक और सरकारी अधिकारी की तानाशाही
(शिवानी जैन एडवोकेट स्टेट हेड की रिपोर्ट)
हाथरस
रविंद्र कुमार शर्मा भारत स्काउट और गाइड जिला हाथरस में 20 जुलाई 2005 से स्थाई जिला संगठन आयुक्त स्काउट नियुक्त था ।
वर्षों पहले एक षडयंत्र रचकर बगैर कारण बताए सरकारी अध्यापक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ( श्री मानक चंद इंटर कॉलेज लाड़पुर हाथरस ) को उपरोक्त पद पर नियुक्त कर दिया गया । प्रधानाचार्य के अनुसार प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ ने नियुक्ति पत्र व अधिकार पत्र जारी नहीं किए ।
पूर्व में भी प्रार्थना पत्र दिए गए । मगर जांच नहीं की गई ।
माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40014424004237 दिनांक 2 अप्रैल 2024 में दर्ज की गई । 6 अप्रैल 2024 में जिला विद्या निरीक्षक हाथरस को अग्रसारित की गई । मगर 22 अप्रैल 2024 में स्थिति को देखने पर यह ज्ञात हुआ कि माध्यमिक शिक्षा विभाग संयुक्त शिक्षा निदेशक- स्पेशल क्लोज अनुमोदन लंबित किया गया है ।
जबकि नियत दिनांक 21 अप्रैल 2024 है । तो क्या जिला विद्यालय निरीक्षक हाथरस ने संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ को भेज दिया है । सरकारी सहायक अध्यापक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह को उपरोक्त पद पर नियुक्त नहीं किया जा सकता । क्योंकि यह पद पूर्ण कालिक है , उस पर मैं स्थाई नियुक्त होने पर भी मुझे कार्य नहीं करने दिया जा रहा है । जब धीरेंद्र प्रताप सिंह पर नियुक्ति पत्र अधिकार पत्र नहीं है तो फिर किसके आदेश से प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड के नाम पर सरकारी रिलीविंग एवं शिविरों का मानदेय भी प्राप्त कर रहे हैं । शिक्षा निदेशक के अनुसार अध्यापन कार्य के समय कोई भी अन्य कार्य नहीं किया जाएगा । तो फिर धीरेंद्र प्रताप सिंह छात्रों को पढ़ाने के समय में महाविद्यालयों में प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड के शिविर किसकी अनुमति से करा रहे हैं ।
पत्रांक 336/2024-25 दिनांक 12 अप्रैल 2024 कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक हाथरस द्वारा माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक हाथरस द्वारा यह कहा गया की इस संबंध में जिला मुख्य आयुक्त स्काउट एवं गाइड/उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान हाथरस के कार्यालय से पत्राचार करें। जिला मुख्य आयुक्त/उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला प्रशिक्षण संस्थान हाथरस का यह कहना है कि आप द्वारा मांगी गई सूचना पोषणीय नहीं है। जबकि उत्तर प्रदेश शासन का दिनांक 12 अप्रैल 2024 का आदेश यह है कि जन सूचना 2005 के अंतर्गत सूचनाऐं प्रदान की जाए।
एक सरकारी वेतन भोगी दो दो वेतन पाता है । श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह के कार्यकाल की जांच एवं भारत स्काउट और गाइड जिला हाथरस के बैंक खाते की जांच कर न्याय दिलाने में मदद करें ।