कभी किसी ने बहुत खूब कहा था -
यदि कोई अपने आचरण से तुम्हारे मन को लगातार कष्ट दे रहा है,तो उसके साथ बिताए अच्छे पलों को याद रख कर उससे दूरी बना लेनी चाहिए ।
यदि बुरे आचरण को ज़हन में रखकर दूरी बनाई तो वह ताउम्र आपके दिल को कष्ट देगी और नज़दीकी कभी चाह कर भी दोबारा नहीं हो पाएगी..
वन्दना सूद