ज़िन्दगी एक युद्ध है,
जिसकी हर राह रणक्षेत्र है।
मिला हुआ वक्त-वो सिपाही हैं ,
जो कभी अपने तो कभी औरों के पक्ष में लड़ता है।
हमारा हौसला-वो मंत्री है
जो अकेला भी हर जंग जीत सकता है
और कर्म वो अजीज़ हैं ,
जो दुआ बन जाए,तो हर जंग बिना लड़े ही जीता जाए ।
वन्दना सूद
सर्वाधिकार अधीन है

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




