प्यार पाने के लिए मोहब्बत बाँटना सीखा।
करीबी हासिल के लिए करीब जाना सीखा।।
एक तरफा से कुछ भी हासिल नही होता।
सब्र रखा और कुछ समझौता करना सीखा।।
स्त्री पुरुष दोनों यदि रास्ता निकाले घर में।
इज़्ज़त बढ़ाना और इज़्ज़त संभालना सीखा।।
व्यावहार जरूरी दोनों तरफ 'उपदेश' होता।
ऐब को ढकना और रिश्तों को बाँधना सीखा।।
- उपदेश कुमार शाक्य वार 'उपदेश'
गाजियाबाद