अपनों से प्यार तो शब्दों में सरलता रखना
तुम परदेशी हो सबसे अपनापन रखना
दिल-मिले-या ना मिले तुम मुस्करा देना
कही कमी ना रहे ऐसा तुम मिजाज रखना
मिले जो आंख तो ना समजना दिल मिलें
ये जरुरी हे आजकल दामन संभाले रखना
तुम्हारे कहने का मतलब जो ना समज पाये
ऐसे लोगो से दूर तुम अपना फासला रखना
तुम्हे तुम्हारी नजर से गीरा देंगे ये दुनियावाले
तुम अपने हाथ में अपनी कमान रखना
के बी सोपारीवाला