प्यार मज़ाक नहीं है
खूबसूरती यह बात कहने में नहीं है
कि तुम्हारे बिना हम जी नहीं सकते
जनाब!!
जो कहना पड़े वो इज़हार कैसा ?
जो जताना पड़े वो प्यार कैसा ?
शब्दों का क्या भरोसा
जाने कब पलट जाएँ?
खूबसूरती इस बात में है !!
बातों में ही कब इज़हार हो जाए
आँखों से ही कब प्यार हो जाए
एक दूसरे के साथ ऐसे चलें
कि यह एहसास हो जाए
अब अकेले चल नहीं सकते
एक दूसरे के बिना अब जी नहीं सकते ..
वन्दना सूद