जो जिंदा आता है वह जिंदा जाता नहीं
जो मर कर जाता है वह जिंदा आता नहीं
ये शरीर क्यों यहां जिंदा आती है ?
मरने के बाद फिर कहां जाती है .......?
ये ऐसे लफड़े में कभी न पडो
कुछ नया सोच कर आगे को बढ़ो
हम क्यों जीते क्यों मरते ? ये सब छोड़ो यार
जब तक जी रहे खूब करो सब से प्यार
जब तक जी रहे खूब करो सब से प्यार.......
----नेत्र प्रसाद गौतम</b?