यदि चोटी को छूना है,
तो पर्वत पर चढ़ना होगा।
यदि सफलता पानी है ,
तो संघर्षों से लड़ना होगा।।
यदि शिक्षा को पाना है,
तो मेहनत से पढ़ना होगा।
जब सब पीछे रहना चाहें,
तुझको आगे बढ़ना होगा।।
यदि दीपक सा बनना है,
तो बाती सा जलना होगा।
नया सवेरा लाना है,
तो सूरज सा ढलना होगा।।
यदि बापू सा बनना है,
तो सत्य के पथ पर चलना होगा।
पुष्प सा आदर पाना है,
तो कांटो में पलना होगा।।
शिखा प्रजापति
कानपुर देहात उ.प्र.